अजब गजब

मोहल्ले में स्थित सैकड़ों साल पुराने मकान की खुदाई करने पहुंचे मजदूरों को दिखा कुछ ऐसा, लोगों में मची हड़कंप

यहां सौ साल पुराने एक मकान की खुदाई की गई तो लोगों के सामने ऐसा दृश्य उभरकर आया जिसे देखकर उपस्थित सभी हैरान रह गए।

Sep 16, 2018 / 01:43 pm

Arijita Sen

मोहल्ले में स्थित सैकड़ों साल पुराने मकान की खुदाई करने पहुंचे मजदूरों को दिखा कुछ ऐसा, लोगों में मची हड़कंप

नई दिल्ली। पहले के जमाने में इमारतों का निर्माण कुछ इस ढंग से किया जाता था कि आज जब उन जगहों की खुदाई की जाती है तो कुछ न कुछ रहस्यमयी चीज हाथ लग ही जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला रुड़की के लंढौर क्षेत्र में। यहां सौ साल पुराने एक मकान की खुदाई की गई तो लोगों के सामने ऐसा दृश्य उभरकर आया जिसे देखकर उपस्थित सभी हैरान रह गए।

दरअसल, जब इस मकान की खुदाई हो रही थी तो इस दौरान मजदूरों को एक सुरंगनुमा जगह दिखाई दी। मकान के नीचे स्थित सुरंग के मुहाने को देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए। लंढौर क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास स्थित इस मकान की सुरंग ने सभी को हैरानी में डाल दिया है।

लोगों का कहना है कि, यह सुरंग लंढौरा राजमहल तक जाती थी। कायस्थान नामक मोहल्ले में बना यह मकान तत्कालीन राजा मंगल सैन के दीवान साहब का हुआ करता था। लंढौरा रियासत से भी इस मकान का संबंध है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, भारत-पाक विभाजन के समय पाकिस्तान से जो लोग भारत आये तो उनमें से कई परिवारों ने इस मकान में शरण ली थी। यहां रहने के बाद उन्हें यह जगह इतनी पसंद आई कि वे यहीं रह गए।

इसके बाद यह संपत्ति किसी एक व्यक्ति के नाम पर अभिलेखों में दर्ज हो गई। बाद में भू-माफियाओं ने इसमें दखल अंदाजी शुरू कर दी। उस समय वहां पर रहने वाले परिवारों को मुआवजा आदि देकर निकाल दिया, आज भी मंगू नाम का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ उस पर काबिज है।

इस मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि खुदाई के दौरान यहां से एक तलवार भी मिली है और साथ ही कुछ सिक्के भी बरामद हुए हैं। हालांकि इन बातों की अभी भी पुष्टि नही हो पाई है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि, पुराने समय में इसी के जरिए मंगलोर को लंढौरा से जोड़ा जाता था।

 

Home / Ajab Gajab / मोहल्ले में स्थित सैकड़ों साल पुराने मकान की खुदाई करने पहुंचे मजदूरों को दिखा कुछ ऐसा, लोगों में मची हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.