धीरे-धीरे राक्षस बनता जा रहा है ये इंसान, बच्चों को काट खाने की दे चुका है धमकी
Published: Jan 16, 2023 01:14:35 pm
मिशिगन के एक व्यक्ति ने अपने दांतों को नुकीला कर लिया और अपने चेहरे को ऐसा बना लिया, जिसे देखने के बाद पुलिस अफसर तक डर गए। इस व्यक्ति को मानव तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जितना यह व्यक्ति देखने में डरावाना लगता है, अगर आप इसके कारनामों के बारे में सुनेंगे तो दंग रह जाएगें।


US Michigan man tattooed face, sharpened teeth to scare children and women, arrested for human trafficking
किस्से कहानियों में तो आपने बहुत सुना होगा कि एक इंसान अपने बुरे कर्मों की वजह से राक्षस बन गया। लेकिन क्या आपने कभी कल्पना की है कि एक आदमी अगर राक्षस बन जाए तो कैसा दिखेगा। हाल ही में अमेरिका में एक व्यक्ति को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया। उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अफर भी उसे देखकर एक पल के लिए डर गए थे। इस व्यक्ति ने खुद को भयानक और डरावना दिखाने के अपने चेहरे और दांत का हुलिया ही बदलवा दिया। सने अपने दांतों को नुकीला बना लिया ताकि लोग उसे देखकर डरें. चेहरे पर इतने ज्यादा टैटू बनवाए कि लोगों को उसमें भूत नजर आए।