scriptPHOTOS:- अंतिम संस्कार के बाद इस तरह शव का इस्तेमाल कर सकेगा मृतक का परिवार | Patrika News
अजब गजब

PHOTOS:- अंतिम संस्कार के बाद इस तरह शव का इस्तेमाल कर सकेगा मृतक का परिवार

6 Photos
5 years ago
1/6

सिएटल की एक कंपनी रीकम्पोज ने सबसे पहले मानव खाद बनाने का ऑफर दिया था।

2/6

मानव के मृत शरीर के इस्तेमाल की इस प्रक्रिया को रिकम्पोजिशन कहा जाएगा।

3/6

रीकम्पोजिशन शव को दफनाने या अंतिम संस्कार का विकल्प प्रदान करता है।

4/6

इसके तहत लोगों के पास यह विकल्प होगा कि वे खुद के शव को खाद बनाने के लिए दे सकें।

5/6

वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी में इसका ट्रायल हुआ।

6/6

इस ट्रायल में शव को स्टील के कंटेनर में सूखी घास, लकड़ियों और स्ट्रॉ के साथ 30 दिन तक बंद कर दिया गया। जिसके बाद वह खाद के रूप में इस्तेमाल की गई।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.