scriptWeird wedding traditions around the world: In this country the groom is hanged upside down and beaten | इस देश में शादी के बाद लड़के को उल्टा लटका कर की जाती है पिटाई, जानिए कहां होती है ऐसी अनोखी रस्म | Patrika News

इस देश में शादी के बाद लड़के को उल्टा लटका कर की जाती है पिटाई, जानिए कहां होती है ऐसी अनोखी रस्म

Published: Feb 19, 2023 04:21:30 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Weird Wedding Tradition: हर समाज में अलग-अलग तरह से शादी होती है और शादी में कई सारी रस्में निभाई जाती है। कुछ रस्में ऐसी भी होती हैं जिन्हें जानकर आप हैरान ही रह जाएंगे। इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी रस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर शादी के दिन लड़के को उल्टा लटका कर उसके पैरों पर डंडों से पिटाई की जाती है।

Weird wedding traditions around the world: In this country the groom is hanged upside down and beaten
Weird wedding traditions around the world: In this country the groom is hanged upside down and beaten
Weird Wedding Tradition: शादियों का सीजन चल रहा है और हर तरफ शादियों की धूम देखने को मिल रही है। शादियों में कई तरह के रिवाज निभाए जाते हैं। हर क्षेत्र में शादियों की अलग-अलग परम्पराएं होती हैं। दुनिया के अलग-अलग देशों में होने वाली शादियों में आज भी कई अजीबोगरीब रीति रिवाजों का पालन किया जाता है जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। शादी में होने वाले रीति-रिवाजों का अलग ही महत्व होता है। भारतीय शादियों में जूते चुराने की रस्म बहुत प्रचलित है, लेकिन दूसरे देशों के लोगों को इसके बारे में पता चलने पर यह अजीब लगेगा। आज हम आपको एक ऐसे रस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें दूल्हे की पिटाई की जाती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.