अजब गजब

अंग्रेजी के महारथी भी नहीं जानते होंगे इंग्लिश में रसगुल्ले का नाम, अब जाकर हुआ इसका खुलासा

क्या आप बता सकते हैं कि रसगुल्ले को अंग्रेजी (English) में क्या कहते हैं?

नई दिल्लीOct 03, 2018 / 04:45 pm

Arijita Sen

अंग्रेजी के महारथी भी नहीं जानते होंगे इंग्लिश में रसगुल्ले का नाम, अब जाकर हुआ इसका खुलासा

नई दिल्ली। त्यौहारों का मौसम आ रहा है। ऐसे में हर घर में तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। लोग खरीदारी करने में जुटे हैं, लेकिन चाहें आप जो भी कर लो मिठाइयों के बिना कोई भी फेस्टिवल पूरा नहीं होता। ऐसे में मिठाइयों की दुकानों में अभी से भीड़ लगी हुई है। लोग अपनी पसंद के अनुसार मिठाइयों को डिब्बे में पैक कराकर घर ले जाते हैं। अब अगर मिठाइयों की बात हो रही है तो रसगुल्ले का नाम नहीं लिया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

 

स्पंजी रसगुल्ले का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। शायद ही ऐसा कोई हो जिसे रसगुल्ला नहीं पसंद है। वैसे तो रसगुल्ले की शुरुआत पश्चिम बंगाल से हुई है, लेकिन आज पूरे देशभर में यह मिठाई फेमस है। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग इसे काफी पसंद करते हैं। रसगुल्ले को यदि मिठाइयों का राजा कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

 

रसगुल्ला

आज हम आपको रसगुल्ले से संबंधित एक ऐसा सवाल पूछेंगे जिसके बारे में बता पाना कोई आसान काम नहीं है। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आप में से ज्यादातर लोगों को इस सवाल के जवाब के बारे में पता नहीं होगा।

क्या आप बता सकते हैं कि रसगुल्ले को अंग्रेजी (English) में क्या कहते हैं?

नहीं पता ना? चलिए आज हम आपको बताते हैं कि रसगुल्ले को अंग्रेजी में किस नाम से बुलाते हैं।

 

रसगुल्ला

बता दें, रसगुल्ले को अंग्रेजी में सिरप फील्ड रोल कहते हैं। इस नाम के बारे में 99% लोगों को नहीं पता है क्योंकि लोग इसे एक ही नाम से जानते हैं। हर जगह, हर प्रान्त में इसे रसगुल्ला ही कहते हैं। हालांकि इस एक और नाम सिरप फील्ड रोल है। अगली बार अगर आप किसी मिठाई की दुकान पर जाए तो घर के लिए सिरप फील्ड रोल पैक करवाना ना भूलें।

 

Home / Ajab Gajab / अंग्रेजी के महारथी भी नहीं जानते होंगे इंग्लिश में रसगुल्ले का नाम, अब जाकर हुआ इसका खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.