कोरोना से बचाने के लिए महिला ने पिया 45 लीटर काढ़ा, बढ गया 38 किलो वजन
कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिला ने करीब 45 लीटर काढ़ा पी लिया।
शारदा देवी का अब 30 से 38 किलो वजन बढ़ गया है।

नई दिल्ली। पिछले एक साल से पूरी दुनिया महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही है। इस वायरस ने लाखों की जान ले ली आज भी कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है। हालांकि अब इसकी वैक्सीन तैयार हो गई है। लेकिन पहले कई लोग देसी नुस्ख अपनाकर अपना इलाज कर रहे है। आज आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जो 5 महीने से पॉजिटिव है कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिला ने करीब 45 लीटर काढ़ा पी लिया।
45 लीटर आयुर्वेदिक काढ़ा पिया
यह घटना राजस्थान के भरतपुर जिले की है। यहां एक महिला लंबे समय से कोरोना पॉजिटिव रही। यह महिला अपना घर कोविड केयर सेंटर में रही है। खबरों के अनुसार, करीब 5 महीनों से यह महिला कोरोना पॉजिटिव रही। इस दौरान उन्होंने 45 लीटर आयुर्वेदिक काढ़ा पिया है। इतना ही नहीं इसके साथ उन्होंने 250 ग्राम दवा का सेवन भी किया। अब वह ड्रग्स और निर्जलीकरण से पीड़ित है।
यह भी पढ़े :— महिला ने दूल्हे को गिफ्ट में दी ऐसी चीज, देखकर लोगों की थम गई सांसें, देखें वीडियो
38 किलो वजन बढ़ा
इस महिला का नाम शारदा देवी बताया जा रहा है, जो अपना घर आश्रम में रहती है। खबरों के अनुसार, शारदा का अब 30 से 38 किलो वजन बढ़ गया है। 5 महीने पहले 28 अगस्त को वह कोरोना पॉजिटिव आई थी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सारदा देवी की अब तक 31 सकारात्मक परीक्षण रिपोर्ट आई है। 14 आरटीपीआर और 17 एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट हैं, लेकिन वे नकारात्मक नहीं हैं।
ले रही है एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवा
अब डॉक्टर शारदा देवी को एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाएं दे रहे है। आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ। बी.एम. भारद्वाज ने कहा कि उन्हें पहले 14 दिनों के लिए एलोपैथिक दवाएं दी गई थीं। इसके बाद, होम्योपैथिक दवाएं और आयुर्वेदिक काढ़े रोज दिए जाते हैं। प्रतिदिन लगभग 300 मिलीलीटर आयुर्वेदिक काढ़ा दिया जाता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Weird News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi