scriptमहिला ने यूट्यूब वीडियो की मदद से खोज निकाला 3.72 कैरेट का पीला हीरा, हर कोई रह गया हैरान | Woman Finds 3.72 Carat Yellow Diamond While Watching YouTube Video | Patrika News

महिला ने यूट्यूब वीडियो की मदद से खोज निकाला 3.72 कैरेट का पीला हीरा, हर कोई रह गया हैरान

locationनई दिल्लीPublished: Aug 23, 2019 05:29:12 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

महिला ने पार्क से ढूंढ निकाला हीरा

diamond

,,

नई दिल्ली: आपको अपने जीवन में कभी एक-दो रुपये सड़क पर पड़े हुए मिले होंगे और वो ये इसलिए की क्योंकि आप भाग्यशाली रहे होंगे। ये भी किसी जैकपॉट लगने से कम नहीं लगता। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना या देखा है कि किसी महिला को हीरा मिला और वो भी वाइट डाइमंड नहीं, ब्लकि येलो डाइमंड। शायद नहीं सुना होगा। लेकिन एक महिला को ये सच में मिला है और वो भी 3.72 कैरेट का येलो डाइमंड।

na1.jpg

अमेरिका के टेक्सास में अरकंसास में स्टेट क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क है। पार्क की वेबसाइट के मुताबिक, क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क वह स्थान है जहां लोग असली हीरे खोज सकते हैं और अगर वो आपको मिल जाते हैं, तो आप वो हीरा ले जा सकते हैं। इसी कड़ी में यहां 27 साल की मिरांडा हॉलिंग्सहेड भाग्यशाली रही, जिन्होंने अपने परिवार के साथ अपने नॉर्मल दिन में लगभग 4 कैरेट वजन का एक पीला हीरा पाया।

na2.jpg

ये महिला पहली बार पार्क में आई थी। महिला ने कहा कि वो छाया में बैठी थी और हीरे को खोजने के बारे में एक यूट्यूब वीडियो देख रही थी। इसी वीडियो की मदद से उसने हीरा ढूंढ निकाला। पार्क के कर्मचारियों ने इसे 3.72 कैरेट के रूप में पीले हीरे के रुप में पंजीकृत किया है। जब महिला को हीरा मिला तब उस पल को बताते हुए उसने कहा कि मैंने एक पल के लिए अपने बच्चे को देखा और जब मैंने नीचे देखा तो मैंने इसे अन्य चट्टानों के साथ मिलाया। मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना हाथ हिलाया कि यह क्या था और इसे जैसे ही मैंने उठाया तो मैंने देखा ये हीरा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो