अजब गजब

इस मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं को खुद भगवान देते हैं ‘श्राप’, 7 जन्मों तक नहीं मिलता ‘ये’ सुख

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिहोवा में ‘कार्तिकेय महाराज’ का एक ऐसा मंदिर स्थित है, जहां कई सालों से औरतों के प्रवेश पर मनाही है।

Oct 20, 2018 / 01:45 pm

Priya Singh

इस मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं को खुद भगवान देते हैं ‘श्राप’, 7 जन्मों तक नहीं मिलता ‘ये’ सुख

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से सबरीमला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश का अधिकार मिलने के बाद भी तीन दिन से ‘जंग’ जारी है। मंदिर खुलने के तीसरे दिन भी सैकड़ों भक्तों के भारी विरोध की वजह से केरल पुलिस के सुरक्षा घेरे में जा रही दोनों महिलाओं को भगवान अयप्पा मंदिर की यात्रा से लौटने को मजबूर होना पड़ा। ऐसा ही हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिहोवा में ‘कार्तिकेय महाराज’ का एक ऐसा मंदिर स्थित है, जहां कई सालों से औरतों के प्रवेश पर मनाही है। इसके पीछे की कहानी यह है कि, जो औरत कार्तिकेय महाराज की पिंडी के गलती से भी दर्शन का लेते है वो 7 जन्मों तक विधवा रहने का श्राप मिलता है।
मंदिर में यह सब भी करने की है मनाही-

– मान्यता है कि, नवजात बच्ची तक को गोद में लेकर मंदिर में प्रवेश नहीं किया जा सकता।
– इतना ही नहीं यहां कि औरतों को सख्त हिदायत है कि वे मंदिर के अंदर भी न देखें।
– स्थानीय लोगों के अनुसार औरतें केवल मंदिर के बाहर से ही ईश्वर का आशीर्वाद ले सकती हैं।
ये है मान्यता?

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मंदिर को 5वीं सदी ईसापूर्व में बनाया गया था। इस मंदिर को लेकर यह मान्यता है कि आगर कोई औरत मंदिर के अंदर जाती है तो उसे भगवान कार्तिकेय का श्राप मिलता है। बताया जाता है, ”जब भगवान कार्तिकेय ध्यान कर रहे थे तो देवी इंद्रा को उनसे इस बात की जलन होने लगी कि ब्रह्मा कहीं उन्हें उनसे अधिक शक्तियां न प्रदान कर दें। इसलिए उन्होंने कार्तिकेय का ध्यान भंग करने के लिए उनके पास सुंदर अप्सराएं भेंजी। जिससे भगवान कार्तिकेय नाराज हो गए एवं उन्होंने श्राप दे दिया कि यदि कोई औरत उनके पास उनका ध्यान भंग करने के लिए कभी भी आती है तो वह हमेशा के लिए पत्थर की बन जाएगी।” बस तब से ही इस प्रथा का पालन किया जा रहा है और औरतें भी अपना सुहाग उजड़ने के दर से इस मंदिर में जाने से कतराती हैं।

Home / Ajab Gajab / इस मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं को खुद भगवान देते हैं ‘श्राप’, 7 जन्मों तक नहीं मिलता ‘ये’ सुख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.