scriptworld largest Hindu temple is present in angkor in cambodia but there is no Hindu there know why | इस देश में मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर लेकिन यहां एक भी हिंदू नहीं, जानें क्यों | Patrika News

इस देश में मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर लेकिन यहां एक भी हिंदू नहीं, जानें क्यों

locationनई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 12:18:01 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

World Largest Hindu Temple : हिंदू धर्म 12,000 साल से भी ज्यादा पुराना है। दुनिया के कई राज्यों में हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर उपस्थित हैं। आज हम आपको बताएंगे दुनिया का सबसे बड़े हिंदू मंदिर के बारे में...

world_largest_hindu_temple_is_present_in_angkor_in_cambodia_but_there_is_no_hindu_there_know_why.jpg

हिंदू धर्म में कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। इन्हीं देवी-देवताओं के मंदिर आपको दुनिया के कई देशों में देखने को मिल जाएंगे। भारत में कई राज्य हैं। इन राज्यों में कोई न कोई प्रसिद्ध मंदिर भी है। लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर और सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक मौजूद है। हालांकि हैरानी की बात ये है कि जहां ये मंदिर मौजूद है वहां एक भी हिंदू नहीं है। जबकि इस देश के झंडे का प्रतीक भी हिंदुओं का मंदिर ही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.