अजब गजब

आ गया दुनिया का सबसे लंबा सिगार, तोड़ा विश्व रिकार्ड

हम सभी अक्सर अपने आस-पास या फिर फिल्मों में, नाटकों में लोगों को सिगार पीते हुए देखते आए हैं। हालांकि वर्तमान कि बात करें तो बढ़ते समय के साथ अब इसका चलन कम हो गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सिगार प्रेमी नहीं रहे।

Aug 11, 2016 / 01:08 am

हम सभी अक्सर अपने आस-पास या फिर फिल्मों में, नाटकों में लोगों को सिगार पीते हुए देखते आए हैं। हालांकि वर्तमान कि बात करें तो बढ़ते समय के साथ अब इसका चलन कम हो गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सिगार प्रेमी नहीं रहे।
 

हम सभी अक्सर अपने आस-पास या फिर फिल्मों में, नाटकों में लोगों को सिगार पीते हुए देखते आए हैं। हालांकि वर्तमान कि बात करें तो बढ़ते समय के साथ अब इसका चलन कम हो गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सिगार प्रेमी नहीं रहे। हाल ही में क्यूबा में दुनिया का सबसे लंबा सिगार बनाया गया है। 
यह सिगार 71 वर्षीय जोस कास्टेलर नाम के व्यक्ति ने बनाया है जिसकी लंबाई करीब 100 मीटर बताई जा रही है। आपको बता दें कि जोस पांच बार गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के विजेता रह चुके हैं। इस सिगार को बनाकर जोस ने अपना ही विश्व रिकार्ड तोड़ छठवीं बार का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले जोस 80 मीटर लंबा सिगार बना चुके हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, कास्टेलर ने 2011 में 81.8 मीटर लंबा सिगार बनाने का रिकार्ड बनाया था। इस 100 मीटर लंबे सिगार को बनाने के लिए जोस को पूरे आठ दिन का समय लगा। इसके लिए उन्होंने 80 किलो तंबाकू पत्तियों का इस्तेमाल किया। 
उन्होंने इन पत्तियों को लपेटकर सिगार बनाने के काम को अंजाम दिया। हालांकि उन्हें कठिनाई का भी सामना करना पड़ा। कास्टेलर सिगार बनाने के लिए क्यूबा में काफी लोकप्रिय हैं। वह पिछले 50 साल यह काम करते आ रहे हैं। अब उनका कारखाना म्यूजियम में बदल गया है।

Home / Ajab Gajab / आ गया दुनिया का सबसे लंबा सिगार, तोड़ा विश्व रिकार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.