scriptअब देख सकेंगे नेत्रहीन, ये मछली करेगी इलाज! | zebra fish help find cure for blindness | Patrika News

अब देख सकेंगे नेत्रहीन, ये मछली करेगी इलाज!

locationविदिशाPublished: Mar 23, 2017 06:28:00 pm

Submitted by:

dinesh

वैज्ञानिकों ने जेब्रा नामक मछली के मस्तिष्क में मौजूद एक रसायन की खोज की है, जिससे मदद मिलेगी कि मछली की आंखों में रेटीना किस तरह विकसित होती है…

Fish eyes

Fish eyes

क्या कोई मछली भी किसी की आंखों की रोशनी ला सकती है? ये सुनने में भले ही अजीब सा लगता हो, लेकिन ये सच है। वैज्ञानिकों ने जेब्रा नामक मछली के मस्तिष्क में मौजूद एक रसायन की खोज की है, जिससे यह जानने में मदद मिलेगी कि मछली की आंखों में रेटीना किस तरह विकसित होती है। 
वैज्ञानिकों के इस शोध से इंसान की आंखों में होने वाले अंधेपन के इलाज में मदद मिलने की संभावना है। शोध से पता चलता है कि गामा एमीनोब्यूट्रिक एसिड (जीएबीए) एक न्यूरोट्रांसमीटर है, जिसका उपयोग तंत्रिका गतिविधियों को शमित करने के लिए जाता है।
जीएबीए को रोककर एएमडी (एज रिलेटेड मैकुलर डिजेनेरेशन) का नया उपचार किया जा सकेगा। यह अंधेपन और रेटिनिटिस पिगमेंटोसा का सबसे सामान्य कारक है। 

वैज्ञानिकों के अनुसार मछलियों और स्तनधारियों के रेटीना की संरचना मूल रूप से समान होती है। इस तरह जीएबीए में कमी से रेटीना के फिर से बनने में मदद मिल सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो