script

दीवार पर हो क्लैडिंग

Published: Mar 24, 2015 01:17:00 pm

यह पत्थर की तुलना में
महंगी जरूर है, लेकिन इसकी सुंदरता हर किसी को अपनी ओर खींचती है

डेकोरेशन के लिए वॉल क्लैडिंग के जरिए आप घर को नया और यूनीक लुक दे सकती हैं।

वॉल क्लैडिंग का अर्थ है पत्थर या लकड़ी की मदद से दीवार पर डिजाइनर आवरण तैयार करना।
पत्थर की क्लैडिंग के लिए कमरे की किसी एक दीवार या थोड़े-से हिस्से में पैनल तैयार किया जाता है और पत्थर का एक उभार दिया जाता है।
इसके सहारे आप सोफा और बेड को भी लगा सकती हैं। इनके बैकग्राउंड में क्लैडिंग से अलग ही लुक दिखता है।
यदि आप दीवार में बहुत ज्यादा तोड़फोड़ के पक्ष में नहीं हैं तो आजकल क्लैडिंग टाइल्स का विकल्प भी मार्केट में मौजूद है।
लकड़ी की भी क्लैडिंग करवाई जा सकती है। हालांकि यह पत्थर की तुलना में महंगी जरूर है, लेकिन इसकी सुंदरता हर किसी को अपनी ओर खींचती है।

ट्रेंडिंग वीडियो