scriptकमरे का कोना भी सजाएं दिल से, यहां जानें टिप्स | How to decorate corner of your room | Patrika News

कमरे का कोना भी सजाएं दिल से, यहां जानें टिप्स

Published: Mar 25, 2018 10:05:18 am

यदि कमरा छोटा है तो सबसे ज्यादा ध्यान घर के कोनों पर दें। यही वह जगह है, जहां मेहमानों की नजर सबसे ज्यादा जाएगी।

corner decoration

corner decoration

यदि कमरा छोटा है तो सबसे ज्यादा ध्यान घर के कोनों पर दें। यही वह जगह है, जहां मेहमानों की नजर सबसे ज्यादा जाएगी। जानते हैं इन कोनों को सजाने के कुछ खास तरीके—

कोनों को सजाने का शेल्फ सबसे अच्छा विकल्प है। इन दिनों ऐसी रेडीमेड शेल्फ मार्केट में आ रही हैं जिन्हें कोनों पर आसानी से फिक्स कर सकते हैं।
कॉर्नर स्टैंड भी आप रख सकते हैं। इस पर टेडी बियर या दूसरे सॉफ्ट टॉयज रखे जा सकते हैं।
यदि आप कॉर्नर पर शेल्फ नहीं बनाना चाहते हैं तो यहां खूबसूरत गमले में लगा प्लांट या बड़ा फ्लावर पॉट लगाएं।
आप कॉर्नर लाइटिंग से भी कोने की जगह को डेकोरेट कर सकते है। इससे रूम को खूबसूरत लुक मिलेगा। इन दिनों कॉर्नर्स के लिए रंगीन लाइट पसंद की जा रही है।
आप चाहें तो कॉर्नर पर बच्चों या खुद के लिए छोटा स्टडी टेबल फिक्स करवा सकते हैं।
कॉर्नर पर बुक शेल्फ भी बना सकते हैं। इन दिनों स्टेंडिंग व हैंगिंग दोनों तरह की बुक शेल्फ मार्केट में उपलब्ध हैं।
साफ करें प्लास्टिक कंटेनर

आजकल रसोई का सामान रखने में ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक कंटेनर का उपयोग होता है। यदि इनमें से बदबू आने लगे तो इन्हें साफ करने के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाएं-
यदि कंटेनर से प्लास्टिक की बदबू आ रही है तो एक बाल्टी में गुनगुना पानी लीजिए और इसमें तीन-चार चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए। कंटेनर को इस मिश्रण में डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।
इसके अलावाएक बाल्टी में गुनगुना पानी लेकर उसमें दो नींबू का रस निचोड़ें और सिरका मिला लें। इस घोल में प्लास्टिक कंटेनर को 10 मिनट तक छोड़ दीजिए।
कंटेनर से खाने के सामान की बदबू आ रही है तो आप लिक्विड क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस घोल में कंटेनर को डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे कंटेनर पर लगे दाग भी दूर हो जाएंगे।
गुनगुने पानी में डिटर्जेंट डालकर भी प्लास्टिक कंटेनर को साफ किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो