scriptऐसे बनाएं स्टाइलिश फुटमैट और सजाएं अपना घर | How to make a stylish footmat | Patrika News

ऐसे बनाएं स्टाइलिश फुटमैट और सजाएं अपना घर

Published: Jul 16, 2017 03:46:00 pm

घर में बेकार रखी चीजों से ही फुटमैट तैयार कर मेहमानों को क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं

footmat

footmat

घर में बारिश के समय फुटमैट या डोरमेट की जरूरत बढ़ जाती हैं। घर में बेकार रखी चीजों से ही फुटमैट तैयार कर मेहमानों को क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं। पुराने रंगीन कपड़ों को आपस में सिलकर आप डोरमेट बना सकती हैं। यदि इसे और भी आकर्षक दिखाना है तो आप इसे क्रोशिए की मदद से भी जोड़ सकती हैं।

फुटमैट पर पॉम-पॉम स्टाइल दिखाना चाहती हैं, तो ऊन या फैदर की मदद से पॉम-पॉम फूल बनाए जा सकते हैं। ऐसे कई फूल तैयार कर सुई की मदद से आपस में जोड़ लें। यदि पुराना फुटमैट घिस गया है तो इस पर पुराने सिल्क या साटन कपड़े के टुकड़े जोड़कर इसे नया रूप दे सकती हैं।

यदि आपके पास पुराने सॉफ्ट टॉयज रखें हैं तो आप इनका प्रयोग भी फुटमैट के लिए कर सकती हैं। जूट भी इन दिनों काफी चलन में है। आप जूट को फुटमैट स्टाइल में सिलें और इसपर रंग-बिरंगे कपड़ों से पैचवर्क बना लें।
फर के तौलिए या वूलन कपड़े घर में बेकार रखे हैं तो इन्हें भी आप डोरमेट की शक्ल दे सकते हैं। इस पर रेडीमेड फ्लॉवर डेकोरेशन भी किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो