scriptयूं करें किचन को रेनोवेट | How to renovate your kitchen | Patrika News
वर्क एंड लाईफ

यूं करें किचन को रेनोवेट

यदि आप किचन को नया लुक देने के लिए इसे रेनोवेट कर रहे हैं तो कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

Apr 14, 2018 / 03:28 pm

अमनप्रीत कौर

kitchen

kitchen

यदि आप किचन को नया लुक देने के लिए इसे रेनोवेट कर रहे हैं तो कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सुंदर दिखने के साथ यह कम्फर्टेबल पोजिशन में भी होनी चाहिए।
किचन में रेनोवेशन कराते समय सिंक, रेफ्रिजरेटर और गैस स्टोव को एक ही दिशा में रखने की गलती न करें बल्कि उन्हें ट्राइंगल शेप में रखने की व्यवस्था करें।
काउंटर टॉप की आदर्श ऊंचाई 36 इंच मानी जाती है लेकिन भारत में महिलाओं का औसत कद कम होने की वजह से इसे 32-34 इंच के बीच रखा जा सकता है।
लीकेज और सीलन से बचने के लिए सिंक को पाइपलाइन के करीब लगवाएं। पाइपलाइन की फिटिंग वाली जगह को कवर करना न भूलें।
किचन उपकरण और बर्तनों के लिए अधिक स्टोरेज बनाएं।
काउंटर टॉप या फिर स्लैब पर पर्याप्त खुली जगह छोड़ें ताकि काम करते समय किसी तरह की परेशानी न हो।
सही वेंटिलेशन के लिए चिमनी और एग्जॉस्ट फैन की पॉजिशन भी सही जगह ही तय करें।
किचन मे लाइटिंग की उचित व्यवस्था करें।
यूं चमकेगा मार्बल फर्श!

अगर आपके फर्श पर सफेद संगमरमर लगा है, तो आप कभी नहीं चाहेंगे कि इसकी चमक फीकी हो। यदि इस पर कोई दाग पड़ जाए तो बहुत चिंता होने लगती है। जानते हैं मार्बल को साफ रखने के तरीके-
मार्बल को साफ करने के लिए पीएच नेचुरल या जेंटल क्लीनर की मदद लेनी चाहिए। एसिडयुक्त क्लीनर से बचना चाहिए।
अम्लीय भोजन या तेजाब मार्बल को नुकसान पहुंचाता है। यदि इनपर दाग नजर आ रहा है तो अमोनिया और हाइड्रोजन पर ऑक्साइड के घोल की मदद ली जा सकती है।
फर्श की नियमित साफ-सफाई के लिए सॉफ्ट स्पॉन्ज, कॉटन या किसी हल्के फैब्रिक को यूज करें।
सफाई के दौरान गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
मार्बल को चमकदार बनाए रखने के लिए इसे धूल से बचाना जरूरी है। इसके लिए आप रग्स और डोरमेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही फर्नीचर को भी मार्बल पर नहीं घसीटें।
बड़ी दिखेगी कमरे की ऊंचाई

यदि आपके कमरे की हाइट कम है तो कमरा थोड़ा बंद और घुटा हुआ नजर आता है। ऐसे में इसे खुला हुआ और सीलिंग तक हाइट को बड़ा दिखाने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं-
आप पर्दे खिडक़ी के आकार से बड़े टांग सकती हैं। यदि विंडो केस से 3 इंच ऊपर पर्दे लगाए जाएं तो वह कमरे को थोड़ा ऊंचा दिखाते हैं और यदि पांच से सात इंच ऊपर कर दिया जाए, तो यह और भी बेहतर होगा।
कम हाइट के कमरे में आप धूप को सीधा आने दीजिए। कृत्रिम रोशनी ऐसे कमरों को छोटा दिखाती है।
आप सपाट दीवार पर वर्टिकल आकार की वॉल पेंटिंग या फोटो फ्रेम्स लगा सकते हैं।
इसके लिए आप वॉल हैंगिंग्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे आर्टिफिशियल गमले। इन्हें आप वर्टिकली एक कतार में लगा सकते हैं, जिससे ये पैटर्न में दिखें।
कम हाइट की छत में सीलिंग फैन के बजाय दीवारों पर लगने वाले पंखों का उपयोग करें। यदि सीलिंग फैन ही लगवाना चाहते हैं तो इसकी रॉड की ऊंचाई कम कर दें।
ऐसे कमरे के लिए बेड व सोफा की हाइट भी 3 इंच तक कम रखें।

Home / Work & Life / यूं करें किचन को रेनोवेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो