scriptChutney masala pizza recipe | बच्चों को करें चटनी मसाला पिज्जा से सरप्राइज | Patrika News

बच्चों को करें चटनी मसाला पिज्जा से सरप्राइज

Published: Jun 15, 2018 01:29:28 pm

बच्चे पिज्जा के शौकीन होते हैं, ऐसे में जब आप घर में पिज्जा बनाते हैं, तो उन्हें ज्यादा खाने का अवसर भी मिल जाता है।

chutney masala pizza
chutney masala pizza
बच्चे पिज्जा के शौकीन होते हैं, ऐसे में जब आप घर में पिज्जा बनाते हैं, तो उन्हें ज्यादा खाने का अवसर भी मिल जाता है। हालांकि हर बार उन्हें कुछ अलग टेस्ट देना भी एक चुनौती है। फिलहाल आपकी इस समस्या का हल हमारे पास है। इस बार आप बच्चों को चटनी मसाला पिज्जा से सरप्राइज करें। यह पिज्जा बहुत ही टेस्टी बनता है और इसका टेस्ट भी काफी अलग होता है। यहां पढ़ें चटनी मसाला पिज्जा बनाने की रेसिपी -
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.