script

बच्चों को बहुत पसंद आते हैं मेकरोनी राइस पुलाव

Published: Nov 05, 2017 05:02:49 pm

बच्चों को मेकरोनी बहुत पसंद आती है। ऐसे में उन्हें मेकरोनी राइस पुलाव भी पसंद आएंगे।

macroni pulao

macroni pulao

बच्चों को मेकरोनी बहुत पसंद आती है। ऐसे में उन्हें मेकरोनी राइस पुलाव भी पसंद आएंगे। यहां पढ़ें मेकरोनी राइस पुलाव की रेसिपी

सामग्री –

बासमती चावल – १ कप (पके हुए)
मैकरोनी – १ कप (पकी हुई)
टमाटर – २ (बारीक कटे हुए)
शिमला मिर्च – १ (बारीक कटी हुई)
हरी मटर – १/२ कप
काजू – २०-२५
हरा धनिया – २-३ टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
तेल या घी – ३-४ टेबल स्पून
अदरक – १ इंच (पतला पतला बारीक कटा हुआ)
साबुत गरम मसाले बडी़ इलायची-१ , लौंग-४, काली मिर्च-१०-११, दालचीनी- ½ इंच टुकडा़
जीरा – ½ छोटी चम्मच
नमक – १.५ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर – द छोटी चम्मच से कम
पिज्जा सॉस – २ टेबल स्पून
विधि –

पैन में तेल डालकर गरम कर लीजिए, तेल गरम होने पर इसमें जीरा डाल दीजिए. गैस धीमी कर दें। जीरा भून जाने पर इसमें पतला कटा हुआ अदरक, बड़ी इलाइची को छील कर, उसके दाने, साबुत मसाले डाल दीजिए। इन्हें हल्का सा भून लेने के बाद, हरी मटर डाल डीजिए और ढककर १ से डेढ़ मिनिट तक भून लीजिए।
पैन को खोलिए, कटी हुई शिमला मिर्च डाल दीजिए और इसे भी एक से डेढ़ मिनिट तक के लिए चलाते हुए भून लीजिए। सब्जियों के क्रन्ची हो जाने पर इसमें कटे हुए टमाटर डाल दीजिए और ढककर २ मिनिट के लिए पकने दीजिए।

सब्जियों के पक जाने के बाद इसमें पिज्जा सॉस, लाल मिर्च पाउडर, नमक, कटे हुए काजू के टुकडे़ और पका कर रखी हुई मैकरोनी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

अब पका कर रखे हुए चावल भी कलछी से अलग अलग करते हुए डाल दीजिए और सभी चिजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए। गरमा गरम मेकरोनी राइस पुलाव बनकर तैयार है। इसे किसी प्लेट में निकाल लीजिए और हरे धनिये से गार्निश कीजिए। बहुत ही स्वादिष्ट मेकरोनी राइस पुलाव बना है, परोसिए और खाइए।
सुझाव
आप पुलाव में अपनी पसन्द के अनुसार जो सब्जियां डालना चाहें डाल सकते हैं। साथ ही इसमें ड्राई फ्रूट भी आप अपनी पसंद अनुसार डाल सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो