scriptबच्चों के लिए बनाएं टेस्टी व क्रिस्पी मसाला टाकोज | Masala Tacos recipe | Patrika News

बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी व क्रिस्पी मसाला टाकोज

Published: Jan 17, 2018 04:14:24 pm

आप चाहें तो उन्हें टेस्टी व क्रिस्पी मसाला टाकोज घर पर ही बना कर खिला सकते हैं।

rajasthan news

masala chowk

बच्चों को रोटी सब्जी से ज्यादा पसंद आता है फास्ट फूड। ऐसे में अगर उनके लिए घर में ही यह सब व्यंजन तैयार किए जाएं तो ज्यादा बेहतर है। अगर आपके बच्चे मैक्सिकन टाकोज के शौकीन हैं तो अब इसके लिए उन्हें महंगे रेस्टोरेंट में ले जाने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो उन्हें टेस्टी व क्रिस्पी मसाला टाकोज घर पर ही बना कर खिला सकते हैं। इन्हें बनाना बहुत आसान है और बच्चों को यह बहुत पसंद भी आते हैं। आप चाहें तो थोड़ी सी प्रिपरेशन के साथ इसे आप उनके टिफिन में भी दे सकते हैं। यहां पढ़ें क्रिस्पी मसाला टाकोज की रेसिपी
सामग्री –

एवोकैडो- 150 ग्राम
प्याज- 20 ग्राम
टमाटर- 20 ग्राम
धनिया पत्ती- 5 ग्राम
हरी मिर्च- 2-3
नींबू रस- 10 ml
नमक- स्वादानुसार
चेरी- 4

टमैटो सालसा सामग्री
टमाटर- 40 ग्राम
प्याज- 40 ग्राम
टमैटो जूस- 10 ml
धनिया पत्ती- 10 ग्राम
हरी मिर्च
विधि :

एवोकैडो से उसका पल्प निकालकर मैश कर लें। बोल में मैश किया हुआ एवोकैडो, बारीक कटे प्याज, छोटे टुकडों में कटे टमाटर, बारीक कटी हरी मिर्च और धनिया पत्तियां डालकर मिलाएं। अब इसमें नींबू का रस और नमक डाल कर मिलाएं। टोमैटो सालसा बनाने के लिए बोल में बारीक कटे प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नमक और एक टमाटर का जूस डालकर चलाएं।
अब बाजार में आसानी से मिलने वाले टाकोज लें। अब इस पर लेट्यूस फैलाएं। कुछ प्याज के लच्छे डालें और अब टमाटर सालसा फैलाएं। अब ग्वाकामोले और सॉर क्रीम डालें। ऊपर से चेडर चीज और चेरी टमैटो डालकर सर्व करें।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो