script

स्टफ्ड फ्रेंच रोल्स बन जाएंगे आपके बच्चों की पहली पसंद

Published: Jan 18, 2018 03:50:20 pm

स्टफ्ड फ्रेंच रोल्स नाश्ते में खाए जाते हैं, हालांकि इन्हें आप कभी भी बना कर खा सकते हैं।

stuffed French rolls

stuffed French rolls

यह बेहद टेटस्ी मैक्सिकन रेसिपी है। स्टफ्ड फ्रेंच रोल्स नाश्ते में खाए जाते हैं, हालांकि इन्हें आप कभी भी बना कर खा सकते हैं। बच्चों को यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी। इसे बनाने के लिए आपको थोड़ी तैयारी करनी होगी। हालांकि आप चाहें तो इसे किट्टी पार्टी में भी सर्व कर सकती हैं। यहां पढ़ें स्टफ्ड फ्रेंच रोल्स की रेसिपी –
सामग्री :

फे्रंच रोल्स के लिए

2 मध्यम फ्रेंच रोल्स, 2 टे स्पून पिघला हुआ मक्खन।

भरावन के लिए :

दो कप पके हुए मकई के नरम दाने, आधी हरी मिर्च बारीक कटी हुई, 2 कप व्हाइट सॉस, 3 टे स्पून कद्दूकस हुई चीज , 1 टे स्पून मक्खन, 1 चुटकी शक्कर, नमक व काली मिर्च स्वादानुसार।
टॉपिंग के लिए :

कद्दूकस की हुई चीज, स्लाइस में कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर के टुकड़े।

विधि :

फ्रेंच रोल्स के लिए

फ्रेंच रोल्स को चौड़ाई में बीच में से दो टुकड़ों में काटें। रोल्स के दोनों टुकड़ों को बीच से खाली कर लें। फिर उन पर मक्खन लगाकर ओवन में 200 डिग्री से. (400 डिग्री फा.) पर पांच मिनट तक बेक करें। मक्के में व्हाइट सॉस, हरी मिर्च, चीज, चुटकी भर शक्कर, नमक और काली मिर्च मिलाएं। इस मिश्रण को रोल्स में भरकर ऊपर से शिमला मिर्च और टमाटर डालें। इसके ऊपर कद्दूकस की हुई चीज छिड़ककर 200 डिग्री से. पर कुरकुरा होने तक बेक करें। गर्मागर्म परोसें।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।

ट्रेंडिंग वीडियो