वीआर हेडसेट खरीदकर नहीं दी, तो 10 साल के बच्चे ने मां को मारी गोली
Published: Dec 02, 2022 04:20:02 pm
वीआर हेडसेट खरीदकर न देने पर अमेरिका में एक बच्चे ने अपनी मां को गोली मार दी। गोली मारने के बाद बच्चे ने अपनी मां के ऐमेजॉन अकाउंट को लॉग इन कर वीहार हेडसेट का ऑर्डर दे दिया। आरोपी बच्चे को हिरासत में लेकर उसे जुवेनाइल डिटेंशन में रखा गया है।


10-year-old boy kills mother because she wouldn't buy Amazon order of VR headset
अमेरिका में एक बहुत ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। अमेरिका के विस्कॉन्सिन में 10 साल के बच्चे ने वर्चुअल रियलिटी हेडसेट (VR Headset) खरीदकर नहीं देने पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के आरोपी बच्चे को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे जुवेनाइल डिटेंशन में रखा है। वारदात में शामिल हत्या के हथियार को भी पुलिस ने बरामत कर लिया है। फिलहास पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी बच्चे से पूछताछ कर रही है।