scriptतुर्की: सेना की बस के पास ब्लास्ट, 13 सैनिकों की मौत, 48 घायल | 13 killed car bomb attack in kayseri turkey | Patrika News

तुर्की: सेना की बस के पास ब्लास्ट, 13 सैनिकों की मौत, 48 घायल

Published: Dec 17, 2016 05:42:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

तुर्की के कायसेरी प्रॉविन्स में एक बस के पास हुए बम धमाके में 13 सैनिकों की मौत हो गयी और कम से कम 48 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मारे गए सैनिक कमांडो ब्रिगेड के बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने सेना के हवाले से यह जानकारी दी है।

turkey

turkey

तुर्की के कायसेरी प्रॉविन्स में एक बस के पास हुए बम धमाके में 13 सैनिकों की मौत हो गयी और कम से कम 48 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मारे गए सैनिक कमांडो ब्रिगेड के बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने सेना के हवाले से यह जानकारी दी है।
तुर्की की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि एक पब्लिक बस को निशाना बनाकर ये धमाका किया गया, जो सैनिकों को लेकर स्थानीय बाजार जा रही थी। धमाका एरिसियस यूनिवर्सिटी के निकट स्थानीय समयानुसार करीब 8:45 पर हुआ।
कायसेरी के गवर्नर सुलेमान केमसी ने बताया कि ये एक आत्मघाती हमला था जो कार के जरिए अंजाम दिया गया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना इस्तांबुल में कुर्दिश आतंकियों द्वारा किये गये विस्फोट के एक सप्ताह बाद घटी है, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गयी थी। इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी कुर्द अग्रवादियों ने ली थी। साल 2016 में तुर्की में कई बम विस्फोट हुए हैं, जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो