नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 10:09:33 am
Shaitan Prajapat
सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए हवाई हमलों में करीब 15 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में घायल भी हुए है। मीडिया रिपोर्स के मुताबिक इस हमले से राजधानी में भारी नुकसान हुआ है।
प्राकृतिक आपदा भूकंप से जूझ रहे सीरिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं हो रही हैं। अब सीरिया के दमस्कस शहर पर इजरायल ने रॉकेट से हमला कर दिया है। रिहायशी इलाके की एक इमारत पर रॉकेट गिरने से 15 लोगों की जान चली गई। इस घटना में दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। विदेश और प्रवासी मंत्रालय ने इस हमले पर प्रतिक्रया दी है। तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से यह पहला हमला है। दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों की संख्या 46,000 पार कर चुकी है।