नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 10:35:17 am
Tanay Mishra
Israel-Hamas War: दो दिन पहले ही इज़रायल की सेना ने गाज़ा के पास जबालिया में स्थित एक कैंप पर बमबारी की थी। अब इस बमबारी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहा युद्ध खत्म ही नहीं हो रहा है। 7 अक्टूबर की सुबह हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने की वजह से शुरू हुए युद्ध को 26 दिन पूरे हो गए हैं और आज 27वां दिन शुरू हो गया है। हमास के हमले में पहले जहाँ इज़रायल में जान-माल का नुकसान हुआ, वहीं अब गाज़ा में रहने वाले लोगों पर इस जंग का बेहद ही बुरा असर पड़ रहा है। खास तौर पर गाज़ा सिटी (Gaza City) और उत्तरी गाज़ा और इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों पर। इज़रायली सेना लगातार एयरस्ट्राइक्स और बमबारी के ज़रिए इन इलाकों को निशाना बना रही है। मंगलवार को इज़रायली सेना ने गाज़ा सिटी के पास जबालिया (Jabalia) में एक कैंप पर बमबारी की थी। वह काफी भीषण बमबारी थी। अब इस बमबारी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।