script23 year-old crypto king of Canada kidnapped, tortured over $3 million | 18 करोड़ की फिरौती के लिए 23 साल के क्रिप्टो किंग का हुआ था किडनैप, जानिए वजह | Patrika News

18 करोड़ की फिरौती के लिए 23 साल के क्रिप्टो किंग का हुआ था किडनैप, जानिए वजह

locationनई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 03:38:22 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

23 Year Old Crypto King Kidnapped And Tortured: कनाडा के रहने वाले 23 साल के क्रिप्टो किंग के कुछ समय पहले किडनैप हो गया था। इतना ही नहीं, 18 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए उसका टॉर्चर भी किया गया।

aiden_pleterski.jpg

पिछले कुछ साल में दुनियाभर में क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का ट्रेंड काफी बढ़ गया। कई देशों में तो क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल पेमेंट के लिए भी किया जाता है। दुनिया में कई लोग क्रिप्टो करेंसी के ज़रिए काफी अमीर भी बन गए। इन्हीं में कनाडा का रहने वाला एक 23 साल का लड़का भी शामिल है, जिसका नाम एडन प्लेटेरस्की (Aiden Pleterski) है। कनाडा के इस 23 साल के लड़के को लोग क्रिप्टो किंग (Crypto King) के नाम से भी जानते हैं। हाल ही में कनाडा के क्रिप्टो किंग कहे जाने वाले एडन प्लेटेरस्की के बारे में उसके पिता ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.