scriptIS के 50 हजार से अधिक जेहादियों को मार चुका है अमरीका, सैन्य अधिकारी का दावा | 50 thousand is terrorists have been killed in iraq syria said us officer | Patrika News
विदेश

IS के 50 हजार से अधिक जेहादियों को मार चुका है अमरीका, सैन्य अधिकारी का दावा

अपना नाम नहीं जाहिर होने के शर्त पर अधिकारी ने कहा कि मैं आंकड़े नहीं बता सकता हूं लेकिन इस तरह से एक प्रभावी तरीके से सैन्य गठबंधन के जरिए इराक और सिरिया में आईएस के लगभग 50 हजार से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है।

Dec 09, 2016 / 07:41 pm

पुनीत कुमार

ISIS in Iraq

ISIS in Iraq

अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने दावा किया है कि सिरिया और इराक में पिछले दो सालों में अमेरिकी बल ने खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के कुल 50,000 जेहादियों को मार गिराने में कामयाब रही है। 
इस अधिकारी के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना ने आईएस विरोधी अपने अभियान के तहत साल 2014 से अब तक इराक और सिरिया में तकरीबन 16 हजार हवाई हमले कर चुका है। इसके अवाला इस मुहिम के जरिए स्थानिय इलाकों में भी इनसे निपटने के लिए स्थानीय बलों को भी प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें हाथियार दिए गइ हैं।
अपना नाम नहीं जाहिर होने के शर्त पर अधिकारी ने कहा कि मैं आंकड़े नहीं बता सकता हूं लेकिन इस तरह से एक प्रभावी तरीके से सैन्य गठबंधन के जरिए इराक और सिरिया में आईएस के लगभग 50 हजार से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है। 
वहीं इस सैन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा हमलें इराक में हुए हैं। साथ ही इस गठबंधन अभियान मे लगभग 173 लोगों की जान जा चुकी है। 

Home / world / IS के 50 हजार से अधिक जेहादियों को मार चुका है अमरीका, सैन्य अधिकारी का दावा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो