scriptA man kills his 10 year old daughter in England and flies to Pakistan | 10 साल की बेटी की हत्या कर इंग्लैंड से पाकिस्तान भागा पिता, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया शुरू | Patrika News

10 साल की बेटी की हत्या कर इंग्लैंड से पाकिस्तान भागा पिता, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया शुरू

locationजयपुरPublished: Aug 19, 2023 03:41:43 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Murder Of A 10 Year Old Girl: इंग्लैंड में हाल ही में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक 10 साल की लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

murder_2.jpg
Murder of 10 year old girl

इंग्लैंड (England) में हाल ही में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हाल ही में सरे (Surrey) में हैमंड रोड पर 10 साल की बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। जांच में पता चला कि जिस बच्ची की लाश मिली है, उसका नाम सारा शरीफ था। लोकल पुलिस के अनुसार सारा की हत्या उसके पिता ने की है, जिसका नाम उरफान शरीफ है और वह पाकिस्तानी मूल का इंग्लैंड निवासी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.