scriptएयर इंडिया : 7-8 किलोग्राम तक हैंडबैग मुफ्त ले जा सकेंगे | Air India, : 7-8 kg carrying handbag free will | Patrika News
विदेश

एयर इंडिया : 7-8 किलोग्राम तक हैंडबैग मुफ्त ले जा सकेंगे

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से सफर करने वाले एयर इंडिया और एयर इंडिया
एक्सप्रेस के यात्रियों को एक जुलाई से हैंडबैग से संबंधित सख्त नियमों का
पालन करना होगा।

Jun 30, 2015 / 01:34 am

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से सफर करने वाले एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों को एक जुलाई से हैंडबैग से संबंधित सख्त नियमों का पालन करना होगा।

एयर इंडिया पर हैंडबैग के लिए आठ किलोग्राम और एयर इंडिया एक्सप्रेस पर हैंडबैग के लिए सात किलोग्राम तक मुफ्त वजन की सुविधा तय की है, जिसमें शुल्क मुक्त सामान का वजन भी शामिल है।

एक किलोग्राम पर 1022 रुपए किराया दुबई और शारजाह में एयर इंडिया के प्रबंधक प्रेम सागर ने कहा कि यदि बैग का वजन मुफ्त वजन सीमा से अधिक होगा तो प्रत्येक अतिरिक्त किलोग्राम के लिए 60 दिरहम (16 डॉलर यानी 1022 रुपए) शुल्क लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, भारत आने वाले अधिकतर दूसरी कंपनियों के विमान बैग के अतिरिक्त वजन के लिए द्वार पर शुल्क लगाते हैं।







Home / world / एयर इंडिया : 7-8 किलोग्राम तक हैंडबैग मुफ्त ले जा सकेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो