scriptAmerica: भारतीय मूल के अपहृत 4 लोगों के शव मिले, 8 महीने की बच्ची भी मृतकों में शामिल | America: Bodies of 4 people abducted of Indian origin found, baby too | Patrika News

America: भारतीय मूल के अपहृत 4 लोगों के शव मिले, 8 महीने की बच्ची भी मृतकों में शामिल

locationजयपुरPublished: Oct 06, 2022 10:14:42 am

Submitted by:

Swatantra Jain

अमरीका के कैलिफोर्निया में पंजाब के जिस परिवार का अपहरण हुआ था, उन चारों सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें एक आठ साल की बच्ची भी शामिल है। मर्स्ड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने बताया कि यह बहुत भयानक और डरावना है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के शव उसी इलाके में मिले हैं।

kidnapped_family.jpg
अमरीका के कैलिफोर्निया में पंजाब के जिस परिवार का अपहरण हुआ था, उन चारों सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें एक आठ साल की बच्ची भी शामिल है। मर्स्ड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने बताया कि यह बहुत भयानक और डरावना है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के शव उसी इलाके में मिले हैं।
हाईवे से किया गया था अपहरण

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि चारों लोगों को बीते 3 अक्टूबर को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से बलपूर्वक अगवा किया गया था। अधिकारियों ने किसी भी संदिग्ध का नाम नहीं लिया है।
पीड़ित परिवार का अमरीका में ट्रांसपोर्ट बिजनेस

जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार का अमरीका में खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस है। ये परिवार पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का रहने वाला है। इससे पहले कैलिफोर्निया पुलिस ने इस मामले में 48 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया था। शख्स ने खुद को मारने की कोशिश भी की और अब उसकी हालत गंभीर है। अधिकारियों ने कहा था कि हालांकि किडनैप किए गए लोग अभी भी लापता हैं।
पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था परिवार

जिस परिवार का अपहरण किया गया है वो पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का रहने वाला है। बदमाशों ने जिनका अपहण किया है उनमें 36 साल के जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बेटी अरूही धेरी और 39 साल के एक शख्स अमनदीप सिंह शामिल हैं।
इससे पूर्व 2019 में हुआ था अपहरण

बता दें कि साल 2019 में भारतीय मूल के एक टेक्नीशियन तुषार अत्रे अपनी प्रेमिका की कार में मृत पाए गए थे। अमरीका में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक ने उनका कैलिफोर्निया में उन्हीं के घर से अपहरण कर लिया था। अपहरण से कुछ ही घंटों के भीतर उनका शव बरामद किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो