scriptईरान में हिजाब आंदोलन के साथ खुलकर आया अमरीका, राष्ट्रपति बाइडेन ने दी एक्शन की चेतावनी | America came openly with the hijab movement in Iran, President Biden | Patrika News

ईरान में हिजाब आंदोलन के साथ खुलकर आया अमरीका, राष्ट्रपति बाइडेन ने दी एक्शन की चेतावनी

locationजयपुरPublished: Oct 05, 2022 02:58:05 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खुलकर ईरान में होने वाले विरोध प्रदर्शनों के साथ खड़े हो गए हैं। बाइडेन ने कहा है कि, ‘ईरान की सरकार ने दशकों से अपने लोगों को मौलिक आजादी नहीं दी। साथ ही धमकी, बल और हिंसा के जरिए आने वाली पीढ़ियों की आकांक्षाओं को दबाया है।’

biden_and_khemenei.jpg
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘ईरान की सरकार ने दशकों से अपने लोगों को मौलिक आजादी नहीं दी। साथ ही धमकी, बल और हिंसा के जरिए आने वाली पीढ़ियों की आकांक्षाओं को दबाया है।’
शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों का दमन
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई पर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ हिंसा करने वाले दोषियों को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। दरअसल, हिजाब ठीक से नहीं पहनने के चलते धर्माचार पुलिस ने 22 वर्षीय महसा अमीनी को हिरासत में लिया था और बाद में उसकी मौत के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन होने लगे। ईरानी सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
बहादुर ईरानी महिलाओं और नागरिकों के साथ
बाइडेन ने कहा, ‘ईरान की सरकार ने दशकों से अपने लोगों को मौलिक आजादी नहीं दी। साथ ही धमकी, बल और हिंसा के जरिए आने वाली पीढ़ियों की आकांक्षाओं को दबाया है। अमरीका, ईरानी महिलाओं और ईरान के सभी नागरिकों के साथ है, जो अपनी बहादुरी से दुनिया को प्रेरित कर रहे हैं। अमरीका ईरानी नागरिकों के लिए इंटरनेट तक पहुंच को आसान बना रहा है। अमरीका ईरानी अधिकारियों और संस्थाओं जैसे कि धर्माचार पुलिस को जवाबदेह भी ठहरा रहा है, जो नागरिक समाज को दबाने के लिए हिंसा भड़काने के जिम्मेदार हैं।’
‘ईरानी लोगों के अधिकारों का करते रहेंगे समर्थन’
राष्ट्रपति बाइडेन ने एक बयान में कहा कि वह ‘अमरीका शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा के दोषियों पर इस सप्ताह पाबंदियां लगाएगा। हम ईरान के अधिकारियों को जवाबदेह ठहराते रहेंगे और स्वतंत्र रूप से प्रदर्शन करने के ईरानी लोगों के अधिकारों का समर्थन करते रहेंगे। मैं ईरान में अपने अधिकार और मूलभूत मानवीय गरिमा की मांग कर रहे छात्रों और महिलाओं समेत शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई तेज होने की खबरों को लेकर बहुत चिंतित हूं।’
प्रदर्शनकारियों-ईरानी सुरक्षाबलों के बीच झड़प में 41 मौतें
बता दें, ईरानी सरकारी टीवी ने बताया है कि प्रदर्शनकारियों और ईरानी सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पों में मरने वाले लोगों की संख्या 41 तक पहुंच गई है। मानवाधिकार समूहों ने इससे कहीं अधिक संख्या में करीब 150 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। साथ ही स्थानीय अधिकारियों ने मामलें में अब तक करीब कम से कम 1,500 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो