scriptAmerica's risk of default increased, now only time till June 1 | अमरीका के डिफॉल्ट होने का खतरा बढ़ा, अब बस 1 जून तक का समय | Patrika News

अमरीका के डिफॉल्ट होने का खतरा बढ़ा, अब बस 1 जून तक का समय

locationनई दिल्लीPublished: May 23, 2023 11:25:49 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

सरकार की कर्ज लेने की सीमा बढ़ाए जाने को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन और हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी के बीच मंगलवार को हुई वार्ता एक बार फिर बेनतीजा खत्म हो गई।

biden_usa_america_default.jpg
सरकार की कर्ज लेने की सीमा बढ़ाए जाने को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन और हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी के बीच मंगलवार को हुई वार्ता एक बार फिर बेनतीजा खत्म हो गई। लेकिन इस बार दोनों नेताओं ने वार्ता के बाद जो बयान जारी किए उससे लगता है कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। फिलहाल रिपब्लिकन नेता मैकार्थी ने सरकार की उधारी लिमिट को 31.4 लाख करोड़ डॉलर से अधिक बढ़ाने से इंकार कर दिया है, जब तक कि अमरीकी राष्ट्रपति और डेमोक्रेट्स खर्च में कटौती करने तथा सोशल सिक्योरिटी कार्यक्रम के लाभार्थियों के लिए नए मानदंडों को नहीं मान लेते हैं। गौरतलब है कि अमरीका की कुल अर्थव्यस्था 23 ट्रिलियन डॉलर की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.