नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 11:15:01 am
Tanay Mishra
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है और इस वजह से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। कई देश इस युद्ध में इज़रायल को समर्थन दे चुका है जिनमें अमेरिका भी शामिल है। इसी के तहत अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इज़रायल के दौरे पर भी रवाना हो गए हैं।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर जंग की शुरुआत की थी। हमास के इस हमले के बाद इज़रायल ने भी गाज़ा स्ट्रिप और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है जो अभी भी जारी है। इस जंग को चलते हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 3,600 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। इस जंग में कई देश इज़रायल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर चुके हैं। इनमें अमेरिका (United States Of America) भी शामिल है।