scriptAmerican airstrikes against Iran linked militia in Syria killed 7 | अमेरिका ने फिर किए सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले, 7 लोगों को मार गिराया | Patrika News

अमेरिका ने फिर किए सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले, 7 लोगों को मार गिराया

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2023 12:13:03 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

American Airstrikes In Syria Again: अमेरिका ने एक बार फिर सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की।

f-15e_fighter_jets.jpg
F-15E Fighter Jets

अमेरिका (United States Of America) पिछले कुछ दिन में सीरिया (Syria) में अलग-अलग मौकों पर एयरस्ट्राइक्स कर चुका है। इसकी वजह है 17 अक्टूबर से अब तक इराक (Iraq) और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों और अधिकारियों पर हुए हमले। इराक और सीरिया में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर ड्रोन अटैक की वजह से 21 अमेरिकी सैनिक घायल भी हो गए थे। इन हमलों के पीछे ईरान (Iran) समर्थित आतंकी समूह का हाथ रहा है। इसी वजह से अमेरिका सीरिया में ईरान समर्थित इस आतंकी समूह से बदला ले रही है। हाल ही में फिर अमेरिका ने सीरिया में एयरस्ट्राइक्स की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.