scriptगुस्साए व्यापारियों की सरकार को दो टूक, नहीं देंगे ‘Advance Tax’! बाज़ार छोड़ो वरना नतीजे भुगतो! | Patrika News
विदेश

गुस्साए व्यापारियों की सरकार को दो टूक, नहीं देंगे ‘Advance Tax’! बाज़ार छोड़ो वरना नतीजे भुगतो!

Advance Tax : अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत व्यापारियों ने व्यापारी मित्र योजना के तहत अग्रिम कर इकट्ठा करने के लिए बाज़ार का दौरा करने वाली फैडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) टीम के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 10:06 pm

M I Zahir

Advance Tax: यहां व्यापारियों ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए किसी भी प्रकार का ‘एडवांस टैक्स’ (Advance Tax) देने से साफ इनकार कर दिया है और एफबीआर टीम को चेतावनी दी है कि वे उन्हें एक रुपया भी नहीं देंगे। पाकिस्तान में लाहौर के दुकानदारों ने एफबीआर टीम को बाजार से बाहर निकालने की धमकी देते हुए टैक्स देने से साफ इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एफबीआर क्रू को प्रत्येक व्यापारी से पीकेआर 1,000 का अग्रिम कर वसूलने का प्रयास करते समय प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने एफबीआर टीम ( FBR Team) को बाजार छोड़ने या परिणाम भुगतने की सलाह दी।

प्रणाली की शुरुआत पूरी तरह से अनुचित

गौरतलब है कि इस घटना से पहले कई पाकिस्तानी शहरों में व्यापारियों को सूचनाएं भेजे हुए कुछ दिन बीत चुके थे। यह ध्यान रखना उचित है कि पाकिस्तानी व्यापार समुदाय ने फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) की हालिया ‘व्यापारी दोस्त योजना’ (business friend scheme) को खारिज कर दिया है, जिसे स्थानीय विक्रेताओं पर कर लगाने के प्रयास में पेश किया गया था। देश के व्यापारिक समुदाय ने असंतोष व्यक्त करते हुए दावा किया है कि प्रणाली की शुरुआत “पूरी तरह से अनुचित” थी और स्वीकृत प्रथाओं से भटक गई है।

व्यापारी मित्र योजना क्या है?

एफबीआर के मुताबिक, यह योजना छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, निर्माताओं-सह-खुदरा विक्रेताओं, आयातकों-सह-खुदरा विक्रेताओं पर लागू होगी। व्यापारी और दुकानदार ‘टैक्स आसन’ नामक मोबाइल ऐप या एफबीआर वेब पोर्टल (FBR Web Portal)पर पंजीकरण करवाने का प्रावधान है।

Hindi News / world / गुस्साए व्यापारियों की सरकार को दो टूक, नहीं देंगे ‘Advance Tax’! बाज़ार छोड़ो वरना नतीजे भुगतो!

ट्रेंडिंग वीडियो