प्रणाली की शुरुआत पूरी तरह से अनुचित
गौरतलब है कि इस घटना से पहले कई पाकिस्तानी शहरों में व्यापारियों को सूचनाएं भेजे हुए कुछ दिन बीत चुके थे। यह ध्यान रखना उचित है कि पाकिस्तानी व्यापार समुदाय ने फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) की हालिया ‘व्यापारी दोस्त योजना’ (business friend scheme) को खारिज कर दिया है, जिसे स्थानीय विक्रेताओं पर कर लगाने के प्रयास में पेश किया गया था। देश के व्यापारिक समुदाय ने असंतोष व्यक्त करते हुए दावा किया है कि प्रणाली की शुरुआत “पूरी तरह से अनुचित” थी और स्वीकृत प्रथाओं से भटक गई है।
व्यापारी मित्र योजना क्या है?
एफबीआर के मुताबिक, यह योजना छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, निर्माताओं-सह-खुदरा विक्रेताओं, आयातकों-सह-खुदरा विक्रेताओं पर लागू होगी। व्यापारी और दुकानदार ‘टैक्स आसन’ नामक मोबाइल ऐप या एफबीआर वेब पोर्टल (FBR Web Portal)पर पंजीकरण करवाने का प्रावधान है।