script

पेशावर में आत्मघाती हमला, 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत

Published: Jan 19, 2016 01:12:00 pm

Submitted by:

balram singh

पाकिस्तान के पेशावर शहर में मंगलवार को एक सुरक्षा नाके के करीब एक बम
विस्फोट हुआ, जिसमें  सुरक्षा बल से जुड़े 10 लोगों की मौत हो गई। 

पाकिस्तान के पेशावर शहर में मंगलवार को एक सुरक्षा नाके के करीब एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें सुरक्षा बल से जुड़े 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हमला एक पुलिस चेकपोस्ट को निशाना बनाकर किया गया था।

कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (सीसीपीओ) मुबारक जेब खान ने बताया कि बम विस्फोट कारखानो के निकट खैबर एजेंसी के जमरूद इलाके में हुआ। कारखानो तालिबान क्षेत्र से पेशावर को जाना वाला प्रवेशद्वार है। घटनास्थल पेशावर के दूसरी ओर अफगानिस्तान से लगा है। अभी तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

खान के मुताबिक मरने वालों में पुलिस के जवान, स्थानीय लोग और एक बच्चा भी है। हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया, जो स्थानीय पुलिस प्रमुख के चेकपोस्ट पर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही हुआ।

प्रशासन का कहना है कि हम विस्फोट की सही प्रकृति का पता लगा रहे हैं लेकिन यह एक आत्मघाती हमला प्रतीत होता है।

ट्रेंडिंग वीडियो