scriptNepal Bus Accident: नेपाल में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 18 सवारों की मौत, घायलों में कई की स्थिति नाजुक | At-least-18-dead-in-Nepal Bus-Accident | Patrika News
विदेश

Nepal Bus Accident: नेपाल में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 18 सवारों की मौत, घायलों में कई की स्थिति नाजुक

मध्य नेपाल के कावरेपालनचौक जिले में एक बस पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई। आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को आगे के इलाज के लिए काठमांडू रेफर किया गया है।

Dec 14, 2022 / 10:42 am

Amit Purohit

nepal.gif

Nepal Bus Accident

नेपाल में एक धार्मिक समारोह से घर जा रहे लोगों से खचाखच भरी बस कावरेपालनचौक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसा ग्रामीण नगर पालिका के चलल गणेशस्थान के सल्लाफेड़ में शाम करीब छह बजे हुआ। अधिकारी ने बताया कि हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। उनमें से 13 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य की विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में 39 लोग सवार थे।

खड़ी सड़क व ढलानों वाला रास्ता
काठमांडू की राजधानी से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, बेथनचौक क्षेत्र खड़ी सड़कों और संकीर्ण ढलानों से युक्त है। पुलिस ने कहा कि अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है। घायलों का इलाज शीर मेमोरियल अस्पताल और धुलीखेल अस्पताल में चल रहा है। इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जाता है कि वाहन ब्रतबंध के धार्मिक जुलूस से लोगों को घर ले जा रहा था।
https://twitter.com/Nepal_News_En/status/1602876095405121547?ref_src=twsrc%5Etfw

एक दिन पहले भी घटा हादसा
नेपाल पुलिस और नेपाल सेना की एक टीम घायल यात्रियों का बचाव कर रही है। जाजरकोट जिले के छेदागढ़ नगर पालिका के लेवा में सोमवार को एक जीप दुर्घटना में 12 लोगों की मौत के एक दिन बाद कावरे में यह हादसा हुआ ।

यह भी पढ़ें

77 साल के पीएम देउबा ने 31 के ढकाल को भारी मतों से पछाड़ा , लगातार सातवीं सीधी जीत

Hindi News / world / Nepal Bus Accident: नेपाल में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 18 सवारों की मौत, घायलों में कई की स्थिति नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो