विदेश

बांग्लादेश में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से 35 लोगों की मौत, कर्इ नदियाें ने किया खतरे के निशान को पार

बांग्लादेश में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलनों के कारण 35 लोगों की मौत हो गई।

Jun 13, 2017 / 03:00 pm

Abhishek Pareek

बांग्लादेश में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलनों के कारण 35 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) के महानिदेशक रियाज अहमद ने कहा, ‘हमें तीन जिलों में कम से कम 35 लोगों की मौत की सूचना मिली है।’ अहमद ने कहा कि पीडि़तों में से 24 रंगमति जिले से हैं।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तीन जिलों में सोमवार से बारिश हो रही है। चटगांव में एक अधिकारी ने कहा, ‘सेना, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मंगलवार तड़के से बचाव अभियान में जुटे हैं।’
ढाका में बाढ़ का पूर्वानुमान करने वाले केंद्र ने कहा कि सभी प्रमुख नदियों में जल स्तर बढ़ गया है, जबकि कुछ नदियां पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

Home / world / बांग्लादेश में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से 35 लोगों की मौत, कर्इ नदियाें ने किया खतरे के निशान को पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.