scriptभारतीय मूल का IS रिक्रूटर नील प्रकाश, हवाई हमले में हुआ खामोश | Australia's top Indian-origin ISIS recruiter Neil Prakash killed in US airstrike at Iraq | Patrika News
विदेश

भारतीय मूल का IS रिक्रूटर नील प्रकाश, हवाई हमले में हुआ खामोश

ऑस्ट्रेलिया का मोस्ट वांटेड और भारतीय मूल का इस्लामिक स्टेट (आईएस) रिक्रूटर नील प्रकाश इराक में मारा गया। अमरीकी इन्पुट्स का हवाला देते हुए अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रैंडीज़ ने यह जानकारी दी। नील प्रकाश ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से इराक में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण टारगेट था।

May 06, 2016 / 11:40 am

ऑस्ट्रेलिया का मोस्ट वांटेड और भारतीय मूल का इस्लामिक स्टेट (आईएस) रिक्रूटर इराक में मारा गया। उसका नाम नील प्रकाश बताया जा रहा है। इराक में हुए अमरीकी हवाई हमले में उसको मार गिराया गया है। 
खबरों के मुताबिक मेलबोर्न में जन्मा नील प्रकाश उर्फ अबू खालेद अल कमबोडी कई आतंकी योजनाओं में शामिल था। 29 अप्रैल को मोसुल में हुए हवाई हमलों में वह मारा गया। अमरीकी इन्पुट्स का हवाला देते हुए अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रैंडीज़ ने यह जानकारी दी।
VIDEO: गूगल की तरह ‘ड्राइवर लैस कार’ बना रहा है ISIS, जानिए क्यों…

नील प्रकाश ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से इराक में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण टारगेट था। वह काफी सक्रिय लोगों में शामिल था जो ऑस्ट्रेलिया में घरेलू आतंकवाद को बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा था।

Home / world / भारतीय मूल का IS रिक्रूटर नील प्रकाश, हवाई हमले में हुआ खामोश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो