Cigarette को बदसूरत और बेस्वाद बनाएगा Australia, 10 सालों में Smoking आधा करने का इरादा
Published: Dec 02, 2022 12:47:03 pm
Unique Strategy to Discourage Smoking : ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य विभाग धूम्रपान को हतोत्साहित करने के लिए सिगरेट को बदसूरत (Ugly Cigarette) और बेस्वाद (Tasteless Cigarette)बनाने जैसी नई और अनूठी रणनीति पर विचार कर रहा है। इसके अलावा सिगरेट पर ऐसे संदेश लिखे जाएंगे जो इसे पीने के लिए हतोत्साहित करें। उद्देश्य 2025 तक 10 प्रतिशत से कम राष्ट्रीय दैनिक धूम्रपान का लक्ष्य हासिल करना है। 2030 तक इस आंकड़े को पांच फीसदी या इससे कम ले जाने की तैयारी है।


Examples of warnings on cigarettes done by the Canadian government
ऑस्ट्रेलिया में मेन्थॉल (Menthol Cigarette) जैसी सुगंधित सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और सिगरेट पर नई चेतावनियां भी मुद्रित की जा सकती हैं। प्रमुख सिगरेट की सादे पैकेजिंग की शुरुआत के एक दशक से भी अधिक समय बाद अब ऑस्ट्रेलिया की नजर सिगरेट पर है। धूम्रपान करने वालों को आदत छोड़ने के लिए राजी करने के एक नए प्रयास में, सिगरेट को 'बदसूरत' रंगों में निर्मित करने के लिए भी कंपनियों को मजबूर किया जा सकता है।