'मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक', बांग्लादेश में चीनी राजदूत ने कहा- बंगाल की खाड़ी में नहीं देखना चाहते 'हथियारों का जमावड़ा'
नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 10:00:33 am
बांग्लादेश में चीनी राजदूत ली जिमिंग ने अपने आप को भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने चीन और भारत के बीच संबंधों के सुधार को लेकर भी बात कही है। ली ने कहा कि चीन भारत का रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं है।


Big fan of India, says top Chinese official amid Jaishankar-Sun strong exchange
बांग्लादेश में शीर्ष चीनी राजदूत ली जिमिंग ने कहा कि "वह व्यक्तिगत रूप से भारत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्हें लगता है कि भारत और चीन आर्थिक, भू-राजनीतिक सहित अन्य मुद्दों को मिलकर सुलझाने के लिए काम कर सकते हैं।" इसके साथ ही ली जिमिंग ने कहा कि चीन का भारत के साथ कोई रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। हम बंगाल की खाड़ी में 'भारी हथियारों के जमावड़े' को नहीं देखना चाहते हैं।"