नई दिल्लीPublished: Oct 24, 2022 10:39:35 am
Shaitan Prajapat
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से प्रधानमंत्री पद कौन संभालेगा इस पर चर्चा हो रही है। जिल के इस्तीफे के बाद से ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के वापसी की भी चर्चाए शुरू हो गई थी। लेकिन उन्होंने इस दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। इसके बाद अब ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने जाने के सबसे करीब पहुंच गए हैं।
ब्रिटेन में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पीएम पद की दौर से अलग हो गए है। मीडियाई खबरों के अनुसार, उन्होंने प्रधानमंत्री का चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है। इसको लेकर ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री चुनाव में उम्मीदवार ऋषि सुनक ने जॉनसन की प्रशंसा की है। ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने जाने के सबसे करीब पहुंच गए हैं। बता दें कि ब्रिटिश भारतीय पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को पीएम रेस में कंजर्वेटिव पार्टी के 128 सांसद समर्थन कर रहे हैं। पीएम बनने के लिए न्यूनतम 100 के आंकड़े से काफी ज्यादा है।