scriptब्राजील: राष्ट्रपति पर करप्शन रैकेट में शामिल होने के संगीन आरोप, गवाह को चुप करवाने में थी अहम भूमिका! | Brazil's President Michel Temer Refuses To Resign Over Corruption Charges | Patrika News

ब्राजील: राष्ट्रपति पर करप्शन रैकेट में शामिल होने के संगीन आरोप, गवाह को चुप करवाने में थी अहम भूमिका!

Published: May 19, 2017 07:45:00 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

टेमर पर इन आरोपों के बाद उनकी एक वर्ष की गठबंधन सरकार के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। हालांकि टेमर ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जा रही मामले से संबंधित जांच में अपनी बेगुनाही साबित करेंगे।

ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगे हैं। हालांकि उन्होंने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।

टेमर ने अपने ऊपर भ्रष्टाचार में शामिल होने संबंधी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। 
टेमर पर आरोप हैं कि उन्होंने देश के एक बड़े भ्रष्टाचार मामले के गवाह को चुप कराने के लिए किए गए रिश्वत के भुगतान को छिपाने का प्रयास किया है। 

टेमर पर इन आरोपों के बाद उनकी एक वर्ष की गठबंधन सरकार के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। हालांकि टेमर ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जा रही मामले से संबंधित जांच में अपनी बेगुनाही साबित करेंगे। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो