14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Breaking News खूंखार आतंकवादियों के सुराग मिले, मास्टरमाइंड और आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

Breaking News: देश में खूंखार आतंकवादियों के सुराग मिले हैं। सरकार मास्टरमाइंड और आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इस संबंध में पड़ोसी देश से भी ठोस सुबूत व खुफिया जानकारियां साझा की गई हैं।

Terrorists.
Terrorists.

Breaking News: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से आतंकवाद के बढ़ते खतरे भांपते हुए अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार से हाफिज गुल बहादुर और पाकिस्तान के लिए खतरा पैदा करने वाले अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए आवाज बुलंद की है।

विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने का निर्देश

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, हम अफगानिस्तान से आतंकवाद में शामिल व्यक्तियों और समूहों के बारे में ठोस सुबूत व खुफिया जानकारियां साझा कर रहे हैं। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि ढाका में पाकिस्तानी दूतावास ने पाकिस्तानी छात्रों को किसी भी आपात स्थिति में विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने का निर्देश दिया है।

तत्काल कार्रवाई होने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क करना चाहिए। पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ''हमने अफगान सरकार से हाफिज गुल बहादुर समूह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। हमने अफगानिस्तान को अपनी चिंताएं स्पष्ट रूप से भेज दी हैं।' अधिकारियों को इन आतंकवादियों पर तत्काल कार्रवाई होने की उम्मीद है।

खुफिया जानकारियों का आदान-प्रदान

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पिछले कुछ महीनों से अफगान अधिकारियों से बात कर रहा है, हम अफगानिस्तान से आतंकवाद में शामिल व्यक्तियों और समूहों के बारे में ठोस सुबूत, खुफिया जानकारियों का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

तत्काल कार्रवाई हो

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने अफगान अधिकारियों से इस हमले के मास्टरमाइंड और हाफिज गुल बहादुर समूह के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करने के लिए कहा है, हमने अफगान प्रशासन पर इस बात पर जोर दिया है कि उसे तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकवादी समूह के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई, अफगान सरकार को इन आतंकवादी समूहों और उनके संरक्षकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़े: बांग्लादेश में हालात बेकाबू, हिंसा की आग में सुलग रहा देश, देखें वीडियो में

US Presidential Election 2024: बाइडन सर्वे करवा रहे, अगर मेरी जगह कमला हैरिस उम्मीदवार हो तो कैसा रहेगा?