scriptBritain: Controversy over online safety bill, rebellion against Sunak | ब्रिटेनः ऑनलाइन सेफ्टी बिल पर घमासान, एडल्ट कंटेंट पर सुनक के खिलाफ बगावत | Patrika News

ब्रिटेनः ऑनलाइन सेफ्टी बिल पर घमासान, एडल्ट कंटेंट पर सुनक के खिलाफ बगावत

locationजयपुरPublished: Jan 26, 2023 08:56:39 am

Submitted by:

Swatantra Jain

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को अपनी कंज़र्वेटिव पार्टी के सदस्यों से एक और विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है। ये पार्टी सांसद एडल्ट वेबसाइटों तक बच्चों की पहुंच रोकने के लिए अधिक सख्त आयु जांच के उपायों का अमल में लाकर इस कानून को सख्त बनाना चाहते हैं।

sunak.jpg
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को अपनी कंज़र्वेटिव पार्टी के सदस्यों से एक और विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है। ये पार्टी सांसद एडल्ट वेबसाइटों तक बच्चों की पहुंच रोकने के लिए अधिक सख्त आयु जांच के उपायों का अमल में लाकर इस कानून को सख्त बनाना चाहते हैं। लंबे समय से चल रहे 'ऑनलाइन सेफ्टी बिल' के लिए तैयार किए जा रहे संशोधनों की एक श्रृंखला में यह प्रावधान शामिल कि जाएगा कि सभी अश्लील वेबसाइटों को कानून बनने के छह महीने के भीतर आयु सत्यापन प्रणाली को लागू करना होगा।
सांसदों की इस नई मांग को इस महीने के आरंभ में शुरू हुई में टोरी सांसदों की सुनियोजित बगावत का हिस्सा माना जा रहा है। इसके पहले पार्टी सदस्यों के दबाव में सुनक को इस बिल में ये जोड़ना पड़ा था कि हानिकारक सामग्री को हटाने में विफल रहने पर बिग टेक कंपनी के निदेशकों को जेल जाना पड़ सकता है। सोमवार को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में बहस के साथ इस विधेयक के कानून बनने की यात्रा शुरू हो जाएगी। नए संशोधनों पर फरवरी के अंत में बहस होने की संभावना है।
ऑनलाइन सुरक्षा विधेयक मार्च 2021 में बोरिस जॉनसन सरकार ने पेश किया था और संसद में बहस के दौरान इसे बार-बार बदल गया है। अब लंबे समय से विचाराधीन इस विधेयक में संशोधनों की एक पूरी श्रृंखला जोड़ दी गई हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.