scriptBritain: More than 500 flights canceled due to technical glitch | ब्रिटेनः तकनीकी समस्या से पूरे देश में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, 80 फीसदी फ्लाइट लेट; साइबर हमले की आशंका | Patrika News

ब्रिटेनः तकनीकी समस्या से पूरे देश में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, 80 फीसदी फ्लाइट लेट; साइबर हमले की आशंका

locationनई दिल्लीPublished: Aug 28, 2023 11:35:12 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तकनीकी समस्या के कारण पूरे देश में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे हजारों लोग अटक गए हैं। जो उड़ानें रद्द हुई हैं, उनमें 232 उड़ानें ब्रिटेन से जाने वालीं और 271 उड़ानें ब्रिटेन में आने वाली हैं।

Britain: More than 500 flights canceled due to technical glitch
,
ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तकनीकी समस्या के कारण पूरे देश में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे हजारों लोग अटक गए हैं। जो उड़ानें रद्द हुई हैं, उनमें 232 उड़ानें ब्रिटेन से जाने वालीं और 271 उड़ानें ब्रिटेन में आने वाली हैं। ब्रिटेन की राष्ट्रीय हवाई यातायात सेवा (एनएटीएस) की ओर से कहा गया है कि तकनीकी समस्याओं की वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है। एयरलाइन्स ने यात्रियों को 12 से अधिक घंटे अधिक समय तक इंतजार के लिए कहा है। एक अनुमान के अनुसार पूरे ब्रिटेन में करीब 80 फीसदी उड़ानें बाधित हुई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.