scriptBritain's PM Sunak reached Ukraine, announced defense package | यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के पीएम सुनक, 60 मिलियन डॉलर के रक्षा पैकेज की घोषणा, बोले- आने वाली नस्लें याद करेंगी यूक्रेन की बहादुरी | Patrika News

यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के पीएम सुनक, 60 मिलियन डॉलर के रक्षा पैकेज की घोषणा, बोले- आने वाली नस्लें याद करेंगी यूक्रेन की बहादुरी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2022 11:58:52 am

Submitted by:

Amit Purohit

Rishi Sunak in Kyiv: ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने कीव की अपनी पहली यात्रा के दौरान यूक्रेन के लिए 60 मिलियन डॉलर के वायु रक्षा पैकेज (air defense package) की घोषणा की है। पैकेज में 125 एंटी-एयरक्राफ्ट गन (anti-aircraft guns)और तकनीक शामिल है जो 'ईरानी-आपूर्ति वाले रूसी आत्मघाती ड्रोन' का मुकाबला करने में मदद करेगी। सहायता पैकेज का उद्देश्य रूसी हवाई हमलों का मुकाबला करना है।

यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के पीएम सुनक, 60 मिलियन डॉलर के रक्षा पैकेज की घोषणा, बोले- आने वाली नस्लें याद करेंगी यूक्रेन की बहादुरी
यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के पीएम सुनक, 60 मिलियन डॉलर के रक्षा पैकेज की घोषणा, बोले- आने वाली नस्लें याद करेंगी यूक्रेन की बहादुरी
रूस की ओर से यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर लगातार बमबारी के चलते यूक्रेन सक्षम देशों से वायु रक्षा प्रणालियां देने की गुहार लगा रहा है। इस बीच, ब्रिटेन का पीएम बनने के बाद पहली बार यूक्रेन पहुंचे ऋषि सुनक ने यूक्रेन को यूक्रेन के लिए 60 मिलियन डॉलर के वायु रक्षा पैकेज की घोषणा की है। सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा कि, 'आने वाले वर्षों में हम अपने बच्चों को आपकी कहानी बताएंगे कि कितने गर्वित और संप्रभु लोग थे जो भयानक हमले के सामने सीना तानकर खड़े हुए। कैसे संघर्ष किया, कैसे बलिदान दिया और कैसे वो जीत गए।'
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.