नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2022 11:33:52 pm
Amit Purohit
Hindu woman beheaded Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंझोरो कस्बे में एक हिंदू महिला दया भील का कथित तौर पर सिर कलम कर दिया गया और उसकी खाल उतार दी गई। पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू सीनेटर कृष्णा कुमारी ने कहा कि महिला की नृशंस हत्या की गई और उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान से अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमने इसके बारे में रिपोर्ट देखी है, लेकिन हमारे पास इस मामले पर विशेष विवरण नहीं है, हमने दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए।