scriptbrutal murder of a 40-year-old Hindu woman Daya Bhil in Pakistan. | पाकिस्तान : हिंदू महिला का सिर कलम कर खाल उतार खेत में फेंक दिया शव | Patrika News

पाकिस्तान : हिंदू महिला का सिर कलम कर खाल उतार खेत में फेंक दिया शव

locationनई दिल्लीPublished: Dec 29, 2022 11:33:52 pm

Submitted by:

Amit Purohit

Hindu woman beheaded Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंझोरो कस्बे में एक हिंदू महिला दया भील का कथित तौर पर सिर कलम कर दिया गया और उसकी खाल उतार दी गई। पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू सीनेटर कृष्णा कुमारी ने कहा कि महिला की नृशंस हत्या की गई और उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान से अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमने इसके बारे में रिपोर्ट देखी है, लेकिन हमारे पास इस मामले पर विशेष विवरण नहीं है, हमने दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए।

pakistan.jpg
ndia calls on Pakistan to protect minorities after killing of Hindu woman Daya Bheel in Sindh province
पाकिस्तान के सिंध (Sindh) प्रांत में बुधवार को एक 40 वर्षीय हिंदू महिला की नृशंस हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। घटना सिंझोरो (Sinjhoro) जिले की है। दया भील नाम की हिंदू महिला विधवा बताई जाती है और भील समुदाय से ताल्लुक रखती है। उसके 4 बच्चे हैं। थारपारकर सिंध से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर कृष्णा कुमारी अपने गांव पहुंचीं और हिंदू महिला की निर्मम हत्या की खबर की पुष्टि की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.