नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 07:32:10 pm
Swatantra Mishra
Who is Rupi Kumar: कनाडा की रूपी कौर अचानक से सुर्खियों में आ गईं। दरअसल, रूपी ने व्हाइट हाउस से दिवाली सेलिब्रेशन के लिए मिले निमंत्रण को ठुकरा दिया । आखिर कौन हैं रूपी कौर और क्या है उनकी शख्सियत...
Canadian Poet decline Diwali celebration hosting by White House: कनाडा की रहने वाली रूपी कौर ने व्हाइट हाउस की ओर से मिले दिवाली सेलिब्रेशन को ठुकरा दिया है। भारतीय मूल की कवि रूपी कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी कर कहा है कि मैं वैसे किसी भी संस्थान का आमंत्रण स्वीकार नहीं कर सकती जो सामूहिक हिंसा का समर्थन करता हो। दरअसल, उनका यह विचार इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध पर अमरीका के रूख को लेकर आया है। कवि ने यह भी इच्छा जाहिर की है कि अमरीका दक्षिण एशियाई लोगों के साथ पारदर्शिता बरते।