
Coal mine accident in China
चीन (China) में गुरुवार को एक हादसा हो गया। यह हादसा कोयले की एक खदान में हुआ। जानकारी के अनुसार कोयले की यह खदान चीन के हेईलोंगजिआंग (Heilongjiang) प्रांत के जिक्सी (Jixi) शहर में कुयुआन खदान में हुआ। हादसा दोपहर के समय हुआ और उस समय खदान में कई मजदूर मौजूद थे। यह हादसा खदान में कोयले के खनन में इस्तेमाल की जाने वाली गाडी के पटरी से उतरने की वजह से हुआ।
12 मजदूरों की मौत
चीन के हेईलोंगजिआंग प्रांत के जिक्सी शहर में कुयुआन खदान में गुरुवार को कोयले के खनन में इस्तेमाल की जाने वाली गाडी के पटरी से उतरने की वजह से हुए हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई।
13 मजदूर घायल
इस हादसे में 13 मजदूर घायल भी हो गए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
चीन में बढ़ रहे हैं कोयला खदान में हादसों के मामले
चीन में कोयला खदान में हादसों के मामले बढ़ रहे हैं। इस साल पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल चीन में कोयला खदानों में 168 हादसे हुए थे जिनमें 245 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
यह भी पढ़ें- प्राग की यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 15 लोगों की मौत
Published on:
22 Dec 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
