scriptचीन ने बनाया नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून | China created the new national security law | Patrika News

चीन ने बनाया नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून

Published: Jul 01, 2015 10:54:00 am

Submitted by:

firoz shaifi

चीन की संसद ने बुधवार को साइबर सुरक्षा से लेकर अंतरिक्ष तक में अपनी
गतिविधियों को सुरक्षित बनाने वाला एक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अपना लिया।

चीन की संसद ने बुधवार को साइबर सुरक्षा से लेकर अंतरिक्ष तक में अपनी गतिविधियों को सुरक्षित बनाने वाला एक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अपना लिया।

इस कानून के जरिए वह सीमाई संप्रभुता की सुरक्षा और देश के इंटरनेट ढांचे का पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा सकेगा।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक लाइन की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लोगों के मौलिक अधिकारों का संरक्षण भी करेगा।

 राष्ट्रपति शी जिनपिंग जो हाल ही में गठित राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के मुखिया हैं, ने कहा है कि चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून राजनीति,संस्कृति, सेना, अर्थव्यवस्था, तकनीक और पर्यावरण के अलावा अनेक क्षेत्रों तक व्यापक पैमाने पर अपनी पहुंच रखता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो