scriptChina furious over spy balloon shoot down, advises America | 'जासूसी गुब्बारा' शूट डाउन करने पर भड़का चीन: अमरीका को दी नसीहत, जांच में जुटी एजेंसियां | Patrika News

'जासूसी गुब्बारा' शूट डाउन करने पर भड़का चीन: अमरीका को दी नसीहत, जांच में जुटी एजेंसियां

locationनई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 08:10:17 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

अमरीका ने अपने समुद्र क्षेत्र (अटलांटिक सागर) के ऊपर मंडरा रहे चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया है। जासूसी बैलून अटलांटिक के समंदर में टुकड़े-टुकड़े होकर गिर गया है। चीन का कहना है कि अमरीका द्वारा गुब्बारे को मार गिराना ‘अंतरराष्ट्रीय अभ्यास का गंभीर उल्लंघन’ है। उसने अमेरिका को इसका नतीजा भगुतने की धमकी भी दी है।

spy balloon shoot down
spy balloon shoot down

अमरीका ने के जासूसी गुब्बारे को लेकर बहुत बड़ा एक्शन लिया है। समुद्र क्षेत्र (अटलांटिक सागर) के ऊपर मंडरा रहे चीन के स्पाई बैलून को मार गिराया है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को उत्तरी अमेरिका में संवेदनशील सैन्य स्थलों को पार करने के बाद कैरोलिना तट पर संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया गया। चीनी जासूसी बैलून अटलांटिक के समंदर में टुकड़े-टुकड़े होकर गिर गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.